माँ भवानी मंदिर

माँ भवानी मंदिर

  • Home
  • माँ भवानी मंदिर

मंदिर का परिचय

  भवानी मंदिर की संस्थापिका श्रीमति ज्योती पाण्डेय जो पहले कटघोरा मे निवासरत थी, दिसम्बर 1998 मे माँ की प्रेरणा से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया एवं स्थल चयन भी मातारानी के द्वारा किया गया।

14 फरवरी 1999 को महाशिव रात्रि पर्व पर मंदिर की स्थापना हुई, इसके तुरंत बाद जनवरी 2000 मे कसाईयों के हाथ पड़ी 58 गायों को राशि देकर खरीदा गया एवं इसी प्रकार यहाँ गौशाला की भी स्थापना की गई। संस्था द्वारा गरीब, श्रमिक बच्चों के शिक्षा के लिए माँ मंदाकिनी विद्यापीठ की स्थापना की गई है, जिसमें नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जा रही हैं।

ज्योति कलश पंजीकरण